Showing posts with label Happy Diwali Shubhkamnaye in Hindi. Show all posts
Showing posts with label Happy Diwali Shubhkamnaye in Hindi. Show all posts

Thursday, 5 October 2017

[#Deepavali Status 2017] Happy Diwali Wishes, Shayari Images,Wallpapers in Hindi,English,Marathi & Punjabi

Happy Diwali Wishes & Deepawali Shayari in Hindi ,English , Marathi & Punjabi , - Deepawali Shayari And Wishes images,wallpapers -
Dipawali or diwali is the grand famous festival of Hindu's. It is the 5 days festival of lights, celebrated by Hindu's and also celebrated by the other religious community. Diwali is the most famous festival which is not only celebrated in India, but also celebrated in other majour countries.so friends are you searching or finding the Best Happy Diwali Shayri Images or Best Diwali Shayari,Wishes,Happy Diwali Shayri in hindi,english,marathi and punjabi, or Happy Diwali Wishes Images,Wallpapers in Hindi,English,Marathi and Punjabi, etc. than you are stay at a perfect diwali website here you will get all Happy Diwali Shayari And Happy Diwali Wishes in Hindi,English and Marathi,Punjabi , and also You can download or share Happy Diwali Images,Wallpapers,photos with your friends.

Happy Diwali Hindi Shayari Images Pictures 2017


Happy Diwali Shayri & Wishes Images

Happy Diwali Shayari In Hindi Font

Happy Diwali Shayari in Hindi Language : wish ,share and send Happy Diwali Hindi shayari with your family ,friends and relatives.,in this post here is the great collection of Happy Diwali Shayri,Diwali Messages,Happy Diwali Wishes & Shayri Images.


—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐
 ॥ दीवाली की ढेरो शुभकामनाएं ॥
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

Happy Diwali Wishes in Hindi 

खुशियाँ हों overflow,मस्ती कभी न हों low,
दोस्ती का सरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

दीवाली के इस मंगल अवसर पर ,आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे ,इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई .
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐
है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,सुख और समृधि की बहार ,समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार..इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार..

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐
दिवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, लक्ष्मी का, इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनियां उजालों से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!
शुभ दीपावली !
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं ,आप उस से भी ऊपर जाएँ ,
दीवाली की शुभकामनायें ||

Happy Diwali Shayari Wishes Images Pictures 2017 || Deepavali Hindi Shayari Pics for Fb & WhatsApp

Diwali Hindi Wishes

Diwali Hindi Shayri


Happy Diwali Hindi Shayari GIF Image  || Dipawali Shayari GIF animated picture




Happy Diwali Funny GIF Images for WhatsApp & Fb 


Happy Diwali Wishes in Hindi 

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

Har dam khushiya ho sath, Kabhi daman na ho Khali Hum sab Ke taraf se, Wish you Happy Diwali 2017

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐
Jise Hi Diwali Ki Su-Prabhat Ho Jati Hai, Agarbatti Aur Attar Ki Khusbu Sath Me Lati Hai, Phatake, Roshani Aur Mithas Piche Se Chale Aate Hai, Lekin Hamari Shubhakamnae Un Sab Se Upar Hoti Hai........Happy Diwali...

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐
Pal Pal Sunhare Fool Khile,
Kabhi Na Ho Kaanto Ka Saamna,
Jindagi Aapki Khushiyo Se Bhari Rahe,
Dipawali Par Humaari Yahi Shubhkaamna.
HApPy DiwAli.... !!  
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

Happy Diwali Shayari in Hindi

Happy Diwali Shayri in English  


—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐
Diwali is the day to light the diyas, Ignite the rockets and burst crackers, But it’s also the time to be safe, From the fireworks and all the sparklers.
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐
With shine of Diyas and the Echo of Chants… May prosperity and happiness fill your life Wishing you a very happy and prosperous happy Diwali 2017
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐
Happy Diwali Wishes,Shayri in English

Happy Diwali Messages,Wishes in English 

Let The Sparks Of The Lamps Brighten Your Life,Gives You Success And Guidance To Walk Towards Your Dreams.Wishing You A Very Happy Deepawali in Advance!


 Paying respects to the gods,And decorating for them the Thali,This is what the occasion is small about,This is the spirit of Diwali…

Happy Diwali Shayari,Wishes in Marathi 


Happy Diwali Marathi Wishes

Happy Deepawali Shayri Wishes in Marathi


Happy Diwali Wishes,Shayri In Punjabi 


Deepavali Wishes in Punjabi

Diwali Shayri in Punjabi

Happy Diwali Shayri,Messages Image In punjabi
All Related Searches & Links :

Thursday, 20 October 2016

{Diwali 2016} दीपावली हार्दिक शुभकामनाये ,Diwali SMS ,Diwali Messages , दीपावली निबंध , दिवाली कविताएँ हिंदी में

दीपावली हार्दिक शुभकामनाये ,Diwali SMS ,Diwali Messages , दीपावली निबंध , दिवाली कविताएँ -
दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये | अगर आप दिवाली या दीपावली के लिए दीपावली (Diwali 2016) Messages, Diwali SMS,Diwali Images,Wallpapers, Free download  करे फेसबुक और व्हात्सप्प (Whatsapp) के लिए . इस पोस्ट में आपको दीपावली की कविताये दीपवाली के निबंध हिंदी में आपको यहाँ मिलेंगे इस Happy Diwali Images 2016 - Website पर |

Happy-diwali-wishes-messages-in-hindi





Happy Diwali Wishes In Hindi 

ज्योतिपर्व दीपावली पर सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनायें ।
आगामी वर्ष आपके जीवन में इसी तरह आलोक और आनंद की निरन्तरता बनाए रखे। 


—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐
रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली ,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली 
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

दीवाली की लाइट,
करे सब को डिलाइट ।
पकड़ो मस्ती की फ्लाइट और
धूम मचाओ ऑल नाइट ।
॥ शुभ दीपावली ॥
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

बुराई की हार, खुशियों का त्यौहार
प्यार की बौछार, मिठाईयो की बहार ।
दिवाली के इस शुभ अवसर पर,
आप सभी को मिले खुशियाँ अपार ॥
॥ शुभ दीपावली ॥ 
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

Happy Diwali  Shayari in Hindi (Deepawali 2016)

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास ।।
॥ शुभ दीपावली ॥ 
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

इससे पहले की दिवाली की शाम हो जाये,
बधाईयों का सिलसिला आम हो जाये ।
और आपका मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
क्यों ना पहले ही दिवाली की राम राम हो जायें ।

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

दीवाली की लाइट,
करे सब को डिलाइट ।
पकड़ो मस्ती की फ्लाइट और
धूम मचाओ ऑल नाइट ।
॥ शुभ दीपावली ॥

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

ज़माने भर की याद में,मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आए तो ज़रा मुस्कुरा लेना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे ,
नहीं तो,दीवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला लेना ।

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

फूल की शुरुआत कली से होती है,
ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है ।
प्यार की शुरुआत अपनो से होती है और
अपनो की शुरुआत आपसे होती है ।
॥ शुभ दीपावली ॥

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

मक्के की रोटी , नीबू का अचार,
सूरज की किरणे , खुशियों की बहार ।
चाँद की चांदनी , अपनों का प्यार ,
मुबारक हो आपको , दिवाली का त्यौहार ।

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

ना दिमाग़ से 
ना ज़ुबान से 
ना पैगाम से 
ना मेसेज से 
ना गिफ्ट से 
आपको डाइरेक्ट दिल से ।
Diwali Mubarak 

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐


Happy Diwali Messages , SMS in Hindi 

कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपाति मिले आपको अपार ,
दीपावली की शुभकामनायें करे स्वीकार ।
॥ शुभ दीपावली ॥

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

दीपावली का यह पावन त्यौहार ,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार ,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार ,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!
सपरिवार दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें ।

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी के मनोकामना पूरे हो,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को,
दीवाली की ढेरो बधाइयाँ ।

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

दिवाली एक खुशियों का त्यौहार है ,
अँधेरे से उजाले की ओर बरकरार है ।
हर कोई अँधेरे को उजाला करने के लिए तैयार है ,
लेकिन जो सावधानी रखे , वही समझदार है ।
कोई वक़्त का तो कोई खुशियों का तलबगार है .
नज़रे बिछा कर बैठा है , बस आने का इंतज़ार है ।
आ जाये तो पालो इससे ,
फिर ना कहना अगले साल का इंतज़ार है ।

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

इससे पहले की दिवाली की शाम हो जाये,
बधाईयों का सिलसिला आम हो जाये ।
और आपका मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
क्यों ना पहले ही दिवाली की राम राम हो जायें ।
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

Happy Diwali Jokes in Hindi 

अमिताभ :आज मेरे पास अनार बम है,
सुतली बम है,चकरी है,क्या है तुम्हारे पास ?
शशि : भाई मेरे पास मा.....चिस है,भाई
॥ शुभ दीपावली ॥ 
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

इस दीवाली से अगली दीवाली तक आप को 
घरवाली 
बाहरवाली 
पडोसवाली 
कॉलेजवाली
कामवाली 
दिलवली 
फूलवाली 
सबका प्यार मिले 
हैप्पी दिवाली ।
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐


Happy Diwali Short Essay in Hindi - (Diwali 2016) दीपावली कविताएँ , दिवाली निबंध हिंदी में 

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐
आई दीवाली
आई दीवाली, दीप सजे और धूम मची चहुं ओर है
ढूंढो-ढूंढो इस प्रकाश में, मन में छिपा जो चोर है।
ब्रह्म वही मर्यादा में बंध, राम बना जग फिरता है
अहंकार के बंधन में बंध, रावण बना विचरता है।
रावण संग चले आसुर सब, काम-क्रोध-मद-लोभ रूप
अवसर देखके घात लगाते, छिप बैठे मन अन्‍धकूप।
सुरति रूप सीता को हरके, राम मना को भटकाया
विषय-वासना के सागर में, शुभगुण सेना को अटकाया।
माया की ऐसी चकाचौंध, सुग्रीव बुद्धि भी चकराई
हारे मन की सुध लेने, वैराग्‍य लखन आओ भाई।
जप-तप-संयम हनूमान, आकार बढ़ाते जाना है
तृष्‍णा रूपी सुरसा के मुख, अब हमने नहीं आना है।
अगन पेट की रावण का छल, कुम्‍भकर्ण का ये बल है
सूर्यदेव प्रत्‍यक्ष नारायण, सूर्य क्रिया ही सम्‍बल है।
मेघनाद इन्द्रिय को छल के, छिपकर पाप कराता है
वहीं विभीषण साधु-संग, इन्द्रियजित हमें बनाता है।
राम-नाम की सतत् श्रृंखला, भव-सागर से तारेगी
ईर्ष्‍या-द्वेष के झंझावात से, निश्चित हमें उबारेगी।
मुनि अगस्‍त्‍य के रूप गुरु, जब शब्‍द जहाज चढ़ायेंगे
इन्‍द्रदेव तब ब्रह्मचर्य रथ, सजा-सजा कर लायेंगे।
श्‍वासों के पथ चले शब्‍द रथ, अहंकार रावण हारे
गुरु चरणों में शरणागति, आसुर सेना सारी मारे।
राम है मन और सीता सुरति, हनुमान पुरुषारथ है
साधन सेना संयम शस्‍त्र, लखन कर्म नि:स्‍वारथ है।
मात-पिता की आज्ञा में रत, बन्‍धु-सखा से प्रेम गहन
सीता सुरति को अगनि तपाये, राम बने तब ऐसा मन।
अग्नि क्रिया की अग्नि भखे और खेचर रस का पान करे
सब पुर वासी दीप जगा, ऐसे साधक को माथ धरें।
न दुबर्लता न ही वासना, बन्‍धन न कोई और है
ऐसा साधक महायोग का, जीवन पथ पर सिरमौर है।

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

ज्‍योति पर्व है ज्‍योति जगायें
ज्‍योति पर्व है ज्‍योति जगायें, गहन तिमिर को दूर भगायें ।
घट में, घर में, दुनिया भर में, ज्ञान दीप मालिका सजायें ।।
प्रथम दीप हो प्रभु प्रेम का, ह‍र दिन कुछ पल नित्‍यनेम का ।
प्रभु दाता भक्ति–मुक्ति का, हर पग हर पल कुशलक्षेम का ।।
दीप दूसरा मात-पिता हित, उनके साथ बितायें समय नित ।
उनके आशीर्वाद बिना, है हार सदा बनकर भी विश्‍वजित ।।
गुरु-भक्ति है दीप तीसरा, नाम-जहाज का देत आसरा ।
नाम बिना न धनी न ज्ञानी, भव-सागर कभी कोइ न तरा ।।
जब तक दीप ये तीन न जाले, घोर अमावस कैसे टाले ।
माया के इस गहन तिमिर में, तन उजला पर मन हैं काले ।।
दीप पर्व है दीप जगायें, वाणी-व्‍यवहार की बाती बनायें ।
प्रेम और सद्भाव के घृत में, डुबो-डुबोकर नित्‍य जलायें ।।
ऐसी बाती ऐसा घृत जब, दीपक सदाचार ही हो तब ।
तन प्रसन्‍न मन सदा मगन, हो जायें सफल उसके कारज सब ।।
गणपति ऋद्धि-सिद्धि के दाता, वैभवदायिनी लक्ष्‍मी माता ।
सदाचार दीपक से प्रेरित, उसके घर हर सुख आ जाता ।।
सदाचार का अर्थ यही है, मन में छिपा कोई स्‍वार्थ नहीं है ।
निज हित, जग हित, सर्व लोक हित, सच पूछो परमार्थ यही है ।
ऐसा दीप जगे जब जग में, भर जाये चहुं ओर उजाले ।
ज्‍योति रूप बनकर सब प्राणी, ज्‍योतिर्मय प्रभु को ही पा लें ।।

—————-
—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐


मैं लड़ूंगा
नन्‍हा पौधा वृक्ष से बोला- भद्रे, आप मुझे अपनी छाया में ही रखिये ।
हवाएं बड़ी तेज हैं और धूप बड़ी सख्‍त, कहीं मैं मुरझा ही न जाऊं ।
आपके सहारे पोषित होकर, कभी मैं भी दूसरों को छाया दे सकूंगा ।

नन्‍हा परिन्‍दा अपनी मां से बोला- मां, मुझे अपने डैनों में छिपा लो ।
मुझे बाहर जाने में डर लगता है, मुझे अपने मुख से दाना खिला दो ।
बड़ा होकर फिर किसी दिन मैं भी, आसमान की छाती चीर सकूंगा ।

नन्‍हा शावक सिंह से बोला- वनराज, मुझे अपने पैरों के बीच खेलने दो ।
गुफा से दूर जाने में मुझे डर लगता है, आप मेरे लिये शिकार ले आओ ।
मैं भी खा-पीकर जल्‍दी ही बड़ा हो जाऊंगा और फिर जंगल का राजा बनूंगा ।

नन्‍हा बालक अपने पिता से बोला- तात, मेरी अंगुली पकड़ कर रखना ।
मुझे डर है कहीं रास्‍ते में गिर न जाऊं, भीड़-भाड़ में बिछड़ कर खो न जाऊं ।
जब तक मैं पूरी तरह अपने पैरों पर खड़ा न हो जाऊं, आप मेरी पालना करना ।
फिर बड़ा होकर ही मैं आपका सहारा बन सकूंगा ।

किन्‍तु नन्‍हा दीपक अस्‍ताचल को जाते सूर्यदेव से बोला- हे प्रभु, मुझे आशीर्वाद और आज्ञा दो ।
मैं अभी इसी क्षण प्रतिज्ञा करता हूं आपकी अनु‍पस्थिति में इस तिमिर से दो-दो हाथ करने की ।
छोटी सी बाती और थोड़े से तेल के सहारे ही अन्‍धकार के साम्राज्‍य को नष्‍ट करने की ।
भले ही आपके लौटने तक मैं टिक न सकूं पर मैं इन्‍तजार नहीं कर सकता किसी सहारे का,
जबकि यह दुष्‍ट अन्‍धकार सम्‍मुख आकर मेरे प्रकाश रूप को चुनौती दे रहा है ।

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐

शास्‍त्रों का स्‍पष्‍ट सन्‍देश है कि हम उस ज्‍योतिर्मय परमात्‍मा के ही अंश हैं तो क्‍यों न इस दीपावली पर हम भी प्रतिज्ञा करें लड़ने की लोभ-मोह-अज्ञान के अंधकार से और उस ज्‍योति को अपने जीवन में जगाने की । जैसे भी हैं, जहां भी हैं वहां पर पछताने अथवा छटपटाने की बजाये अन्‍तर में स्थित परमात्‍मा पर विश्‍वास रखकर प्रतिज्ञा करें आगे बढ़ने की और अपने सत्‍स्‍वरूप में स्थित होने की । हम सच्चिदानन्‍द परमात्‍मा के अंश हैं अत: आनन्‍द पर हमारा सहज अधिकार है। आगे बढ़ें और अपना अधिकार हासिल कर लें।

स्‍वामी सूर्येन्‍दु पुरी

—⇒♥*♥*♥*♥*♥⇐


Disqus Shortname

Comments system